सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए चलाए जाने वाले आब्जर्वेशन होम में 2 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से एक दस साल का लड़का है.
जहां 10 वर्षीय ईशान की रविवार को मृत्यु हुई, वहीं 32 वर्षीय चंदन की शनिवार को यहां स्थित संजय गांधी अस्पताल में मृत्यु हुई. ईशान विगत 15 दिनों से आईसीयू में था. आशा किरण होम में विगत एक साल में कुल 23 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है.