अरूंधति राय और सैयद अली शाह गिलानी को गिरफ्तार करने की भाजपा की मांग से असहमति जताते हुए बिहार विधानसभा चुनावों के बीच में ही जदयू ने सहयोगी दल को आज झिड़की लगाई. यही नहीं कश्मीर वार्ताकारों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद राम जेठमलानी को भी उसने सही बताया.
जदयू प्रवक्ता शिवानंदन तिवारी ने गिलानी और अरूंधति को गिरफ्तार करने की मांग पर किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘हम परिपक्व समाज और राष्ट्र हैं और जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करना बचकानी बात है.’ गिलानी और अरूंधति पर प्रहार करने के लिए उन्होंने कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता के साथ साहित्यिक व्यक्ति भी हैं, इसलिए उन्हें ऐसे बयानो से परहेज़ करना चाहिए.
तिवारी ने कहा कि कश्मीर पर वार्ताकार नियुक्त किए गए दिलीप पडगांवकर पर यह आरोप लगाना ठीक नहीं है कि समस्या के समाधान की प्रक्रिया में पाकिस्तान को शामिल करने की बात कह कर उन्होंने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है.
जदयू नेता ने कहा कि इस मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ही कई बार बात हो चुकी है और हाल ही में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने भी कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर पाकिस्तान से बात की इच्छा जताई है.
बुकर प्राइज़ विजेता अरूंधति ने कुछ दिन पहले यहां आयोजि एक गोष्ठी में कहा था कि ‘कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा है..यहां तक कि भारत सरकार ने भी यह स्वीकार किया है.’ उस गोष्ठी में गिलानी ने कश्मीर की ‘आज़ादी’ की बात कही थी.