कालेधन को राष्ट्र संपति घोषित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जब तक अनशन पर बैठे रहेंगे जब तक की उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाएगा.
बाबा रामदेव के अनशन का आज छठा दिन है. इससे पहले उन्होंने 4 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में कालेधन के मुद्दे को लेकर सत्याग्रह शुरू किया था जिसे सरकार ने रात के एक बजे भारी पुलिस बल की सहायता से समाप्त करा दिया.
हालांकि केंद्र और दिल्ली सरकार के रात को आंदोलनकारियों पर लाठी चलाने को लेकर देशभर में काफी बवाल भी मच रहा है और यूपीए सरकार इस समय बैकफुट पर है.