दिल्ली में एच1एन1 वायरस के 32 और मरीजों की पुष्टि हुई और 25 लोग डेंगू का शिकार पाये गये, जिसके बाद इस साल अब तक स्वाइन फ्लू तथा डेंगू के शिकार लोगों की संख्या क्रमश: 461 और 322 हो गयी है.
शहर में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि शहर में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 461 मामलों की प्रयोगशाला में पुष्टि हो चुकी है. शहर में 32 ताजा मामले सामने आये, इनमें आठ बच्चे हैं.
दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एन. यादव ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में डेंगू बुखार के 25 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद इस साल कुल मामले 322 हो गये हैं.’ उन्होंने कहा कि शहर में अगले तीन महीने में मच्छरों को मारने और फॉगिंग के लिए 392 अतिरिक्त लोगों की नियुक्ति की गयी है.