scorecardresearch
 

डेंगू के मामलों की तादाद 600 के पार

दिल्ली में डेंगू के 31 नए मामले सामने आने के साथ इस बीमारी के मरीजों की संख्या 611 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
डेंगू के डंक
डेंगू के डंक

दिल्ली में डेंगू के 31 नए मामले सामने आने के साथ इस बीमारी के मरीजों की संख्या 611 तक पहुंच गई है.

Advertisement

जानलेवा बन रहा है डेंगू
इस माह के प्रारंभ में इस बीमारी के शुरू होने से लेकर अबतक दो लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. सिविल लाइंस और सिटी जोनों को छोड़कर, अन्य सभी 10 जोनों में शनिवार को नए मामले सामने आए. शाह (दक्षिण) इलाके में सर्वाधिक 8 मामले सामने आए. तीनों दिल्ली नगर निगमों के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार का एक मामला हरियाणा का है.

कोई इलाका अछूता नहीं
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में डेंगू के सर्वाधिक 234 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर दिल्ली नगर निगम में 211 एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम से अबतक 144 मामले सामने आए हैं. अन्य मामले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एवं दिल्ली छावनी क्षेत्र के हैं. कुल 611 मामलों में छह दिल्ली के बाहरी इलाके के हैं.

पिछले साल भी डेंगू के डंक
पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 216 मामले सामने आए थे, जिनमें आठ दिल्ली के बाहर के थे. तीन मरीजों की मौत हो गयी थी. वर्ष 2010 में डेंगू के 4108 मामले सामने आए थे जिनमें 24 बाहर के थे. उस साल पांच मरीज मर गए थे.

Advertisement
Advertisement