दिल्ली में घने कोहरे की वजह से रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बीती रात घने कोहरे के कारण सिंगापुर से आ रही एक उड़ान सहित कुल छह उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता की ओर रवाना कर दिया गया.’’
बेंगलूर और मुंबई जाने वाल दो घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि एयर इंडिया की न्यूयार्क, शिकागो और टोरंटो जाने वाली तीन उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है. राजधानी में घने कोहरे की शुरुआत शनिवार रात आठ बजे से हुई थी. मुख्य रनवे पर दृश्यता कम होने की वजह से नए रनवे को खोलना पड़ा. बीते दो दिनों से कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.