scorecardresearch
 

दिल्ली में धना कोहरा, विजीबिलीटी जीरो

आज देश गणतंत्र दिवस मना रहा है.लेकिन कोहरे ने गणतंत्र के जलसे में  खलल डाल दिया है.दिल्ली में राजपथ पर जबरदस्त कुहरा है.

Advertisement
X

आज देश गणतंत्र दिवस मना रहा है.लेकिन कोहरे ने गणतंत्र के जलसे में  खलल डाल दिया है. दिल्ली में राजपथ पर जबरदस्त कुहरा है. आईटीओ के पास विजिबिलिटी जीरो है. राजपथ पर गणतंत्र के जश्न में कोहरे की वजह से थोड़ा बहुत खलल पड़ा.

हालांकि लोगों का उत्साह कोहरे पर भारी साबित हुआ. कोहरे के चलते तय कार्यक्रम के मुताबिक वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके. इन हेलीकॉप्टरों को परेड देख रहे लोगों पर फूल बरसाने थे. लेकिन मौसम की मार ऐसी पड़ी कि ऐसा हो ना सका. खबर है कि इंडिया गेट पर पीएम औऱ रक्षा मंत्री के अलावा सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
Advertisement