बुधवार रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब दिल्ली पर हुआ कोहरे का भयानक अटैक. आसमानी सफेद आफत में गुम हो गई दिल्ली. घने कोहरे में न इंडिय़ा गेट नजर आ रहा था, न दूसरी इमारत.
हैरानी की बात ये है कि कोहरे की चपेट में अब भी है दिल्ली औऱ एनसीआर. कोहरे के कारण 10 उड़ाने लेट हैं, 4 रदद् हो चुकी है. 48 ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. दिल्ली के तमाम इलाकों में कोहरा इतना घना था कि हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा था.
घने कोहरे के बावजूद आजतक की टीम दिल्ली का चक्कर काटती रही और तस्वीरें कैद करती रही. तमाम मुश्किलें झेलते हुए आजतक की टीम सबसे पहले पहुंची दिल्ली एयरपोर्ट के करीब. एयरपोर्ट के बाद आजतक की टीम ने रुख किया राष्ट्रपति भवन की ओर. स्थिति अगर सामान्य होती तो एयरपोर्ट से राष्ट्रपति भवन आने में 20 मिनट से ज्यादा नहीं लगते लेकिन इतनी दूरी तय करने में एक घंटा लग गया.
दिल्ली के आईटीओ इलाके की हालत भी कुछ अच्छी नहीं थी. हमेशा तेज रोशनी से जगमगाने वाले आईटीओ इलाके में भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. दिल्ली ही नहीं दिल्ली के सटे इलाकों को भी घने कोहरे ने उसी तरह आगोश में जकड़ रखा था और तेज रोशनी के बावजूद सड़कों पर ठीक से कुछ देख पाना मुमकिन नहीं था.