दारुल उलूम देवबंद के वाइस चांसलर गुलाम मुहम्मद वस्तानवी अपने पद पर बने रहेंगे. इस बात की पुष्टि आज हुए देवबंद की सुप्रीम काउंसिल मजलिस-ए-शूरा की बैठक हो गई. बैठक में यह तय किया गया कि वस्तानवी के बयानों की जांच की जाएगी.
देवबंद की सुप्रीम काउंसिल मजलिस-ए-शूरा की बैठक में 15 सदस्य मौजूद थें. देर रात वीसी वस्तानवी भी दारुल उलूम के गेस्ट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि वो मजलिस-ए-शूरा की बैठक के बाद ही कुछ कहेंगे.
वस्तानवी गुजरात में मोदी सरकार के प्रशासन के बारे में अपने बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर हैं. देवबंद का एक बड़ा गुट उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहा है.