दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिमों के लिए जारी एक नए फतवे में उन्हें जन्मदिन का समारोह नहीं मनाने का परामर्श दिया है.
देवबंद ने कहा है कि इस्लाम में ‘पश्चिमी देशों की इस परंपरा’ की अनुमति नहीं है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र के एक सवाल के जवाब में देवबंद के फतवा विभाग ने कहा है कि इस्लाम ऐसे समारोहों की अनुमति नहीं देता क्योंकि ये शरीयत के खिलाफ हैं.
यह सवाल विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान के जन्मदिन समारोह के संदर्भ में पूछा गया था. देवबंद के कुलपति मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने कहा, ‘मुस्लिमों को जन्मदिन मनाने की पश्चिम की परंपरा का पालन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये शरीयत के खिलाफ हैं.’