बिहार के भोजपुर जिले के चकबंदी उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत एक पेशकार को राज्य के निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने तीस हजार रुपये घूस लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस महानिदेशक निगरानी पी के ठाकुर ने बताया कि सिंह को गोपाल प्रसाद नामक एक व्यक्ति से आरा स्थित चकबंदी उपनिदेशक कार्यालय में लंबित एक मामले में मदद करने के एवज में तीस हजार रुपये घूस लेते हुये गिरफ्तार किया गया है.
बिहिया चकबंदी कार्यालय में मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत सिंह वर्तमान में आरा के चकबंदी निदेशक कार्यालय में पेशकार के पद पर प्रतिनियुक्त हैं.
ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है. उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.