scorecardresearch
 

देव साहब हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे: तेंदुलकर

सदाबहार अभिनेता देवानंद के सुबह लंदन में निधन से भारतीय खेल जगत भी शोक में डूब गया. इस खबर से बेहद दुखी स्टार बल्लेबज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेंगे.

Advertisement
X

सदाबहार अभिनेता देवानंद के सुबह लंदन में निधन से भारतीय खेल जगत भी शोक में डूब गया. इस खबर से बेहद दुखी स्टार बल्लेबज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह अपनी फिल्मों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेंगे.

Advertisement

तेंदुलकर ने देवानंद के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘सदाबहार अभिनेता देव साहब के अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हो गया. देव साहब का जाना भारत के लिये बहुत बड़ी क्षति है.’

इसके बाद तेंदुलकर ने अगला ट्वीट किया, ‘अपनी फिल्मों के जरिये वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.’ भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने देवानंद पर फिल्माये गये मशहूर गीत, ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ से इस सदाबहार नायक को याद किया और कहा कि वह हमेशा उनके साथ रहेंगे.

रैना ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा है, ‘इस महान हस्ती ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि हमें जिदंगी जीना भी सिखाया. देव साहब हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे.’ अस्वस्थ होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि देवानंद की कमी हमेशा खलेगी.

Advertisement

भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा ने भी देवानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा है, ‘हमें देव साहब की कमी खलेगी. वह महान हस्ती थे. उन्होंने हमेशा साबित किया कि उम्र केवल एक संख्या है और वह जिंदगी जीने का जज्बा होता है जो मायने रखता है.’

पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक और अमित मिश्रा ने भी देवानंद के निधन पर शोक जताया. कार्तिक ने जहां उन्हें नये मानक तय करने वाला करार दिया वहीं मिश्रा ने कहा कि उनकी हमेशा कमी खलेगी.

Advertisement
Advertisement