पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा के पार्थिव शरीर के दर्शन का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह बाबा को श्रद्धांजलि देने वाली हस्तियों में सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि और सुनील गावस्कर शामिल हैं.
सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ जैसे ही कुलवंत हॉल पहुंचे, वे भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं.
सोमवार को अन्य कई नामचीन हस्तियां दर्शन के लिए आश्रम पहुंच रही हैं. इनमें कई राजनेताओं के अलावा वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं.
पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा के भक्त रात भर अंतिम दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे. साईं का पार्थिव शरीर पुट्टापर्थी के उनके आश्रम प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सत्य साईं को बुधवार को समाधि दी जाएगी. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पुट्टापर्थी पहुंचकर सत्य साईं को पहले ही श्रद्धांजलि दे चुके हैं.
सत्य साईं बाबा के निधन की खबर जैसे-जैसे फैलती गई, शोक में डूबे भक्त चमत्कारी गुरु के अंतिम दर्शन के लिए पुट्टापर्थी दौड़े चले आए. रात बीतती गई और भक्तों की कतार लंबी होती गई. लाइन में खड़े भक्तों के मन में जल्द से जल्द कुलवंत हॉल तक पहुंचने की बेचैनी रही, जहां सत्य साईं चिरनिद्रा में लीन हैं. साईं के अंतिम दर्शन करके लौट रहे भक्तों के मन में भारी उथल-पुथल मची रही.
गौरतलब है कि पुट्टापर्थी के सत्य साईं करीब एक महीने से श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइसेंस में भर्ती थे, जहां रविवार सुबह सात बजकर चालीस मिनट पर उनके देहावसान का एलान कर दिया गया.