मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में शस्त्र आपूर्तिकर्ता अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के एक सहयोगी को मुंबई पुलिस, उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स तथा स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस से आयी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र में अपना जाल बिछाया और दीपक सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार सिसोदिया ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह अंडरवर्ल्ड छोटा राजन के संपर्क में है और उसी ने हथियार की आपूर्ति की थी.
सूत्रों के अनुसार सिसोदिया को बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर मुंबई ले जायेगी और उससे विस्तार से पूछताछ की जायेगी. सिसोदिया की गिरफ्तारी से मुंबई पुलिस तथा उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स को डे की हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में एक भारी सफलता मिली है.