scorecardresearch
 

धनबाद में सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत

झारखंड के धनबाद जिले में ग्रांड ट्रंक रोड के पास आज एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार बाराती दल के 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

झारखंड के धनबाद जिले में ग्रांड ट्रंक रोड के पास आज एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार बाराती दल के 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

धनबाद के पुलिस उपअधीक्षक संजय रंजन ने कहा कि बस पश्चिम बंगाल के चितरंजन से सलामपुर लौट रही थी जब बरवा के पास जीटी रोड पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई.

बारात गोबिंदपुर में मुंडा बस्ती गई थी और सभी लोग घर वापस लौट रहे थे जब सुबह साढे छह बजे यह दुर्घटना हुई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement