झारखंड के धनबाद जिले में ग्रांड ट्रंक रोड के पास आज एक बस के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार बाराती दल के 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.
धनबाद के पुलिस उपअधीक्षक संजय रंजन ने कहा कि बस पश्चिम बंगाल के चितरंजन से सलामपुर लौट रही थी जब बरवा के पास जीटी रोड पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई.
बारात गोबिंदपुर में मुंडा बस्ती गई थी और सभी लोग घर वापस लौट रहे थे जब सुबह साढे छह बजे यह दुर्घटना हुई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.