scorecardresearch
 

ले. कर्नल रैंक से सम्‍मानित होंगे धोनी और बिंद्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मंगलवार को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मंगलवार को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से सम्मानित किया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय ने इन दोनों को क्रमश: क्रिकेट और निशानेबाजी के खेल में उल्लेखनीय योगदान और विभिन्न अवसरों पर सेना के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखकर उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल पद से सम्मानित करने का फैसला किया है.

सेना अधिकारी ने कहा, ‘ एक नवंबर को इन दोनों अधिकारियों को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल पद से नवाजा जाएगा.’ धोनी की अगुवाई में भारत ने इस साल के शुरू में विश्व कप जीता था. उनकी अगुवाई में ही टीम पहली बार दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी थी. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. वह ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement

इससे पहले सीनियर क्रिकेटर कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को भी सेना में मानद रैंक से सम्मानित किया जा चुका है. कपिल को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल और तेंदुलकर वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टेन पद दिया गया. रक्षा मंत्रालय ने धोनी और तेंदुलकर को लोहेगांव एयरबेस पर आईएएफ के प्रमुख लड़ाकू विमान सु-30 एमकेआई में उड़ान भरने की अनुमति भी दे दी है.

Advertisement
Advertisement