भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार सुरेश रैना का बचाव करते हुए उन खबरों को बेबुनियाद बताया कि मध्यक्रम के इस बल्लेबाज का एक सटोरिये के साथी से ताल्लुक है.
एक ब्रिटिश दैनिक में छपी खबर पर जब पत्रकारों ने धोनी की राय मांगी तो उसका जवाब था, ‘यह बेबुनियाद है.’ इसमें कहा गया कि रैना श्रीलंका में एक महिला के साथ देखा गया जो एक मशहूर सटोरिये की करीबी साथी है.
कप्तान ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट, बीसीसीआई, एसीएसयू और आईसीसी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.’ हरभजन सिंह ने भी रैना का बचाव करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई इस मसले के हर पहलू पर प्रतिक्रिया दे चुका है.’