scorecardresearch
 

सहवाग की अनुपस्थिति से चिंतित हैं धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह सलामी बल्लेबाज दुनिया के ऐसे कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो मैच के परिणाम को बड़े स्तर पर प्रभावित करने की क्षमता रखता है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह सलामी बल्लेबाज दुनिया के ऐसे कुछ खिलाड़ियों में शामिल है जो मैच के परिणाम को बड़े स्तर पर प्रभावित करने की क्षमता रखता है.

Advertisement

सहवाग भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं और वह कंधे की सर्जरी से उबर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में चेन्नई के युवा खिलाड़ी अभिनव मुकुंद पहले दो टेस्ट में गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज करेंगे. भारतीय टीम शुक्रवार को सोमरसेट के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच से दौरे की शुरूआत करेगी.

इससे पहले गुरुवार को धोनी ने कहा, ‘हमारी टीम ऐसी है जो अपने सलामी बल्लेबाजों पर काफी निर्भर रहती है. अच्छी शुरूआत से हमारे मध्यक्रम को फायदा उठाने में मदद मिलती है. दुनिया में ऐसे अधिक क्रिकेटर नहीं है जो मैच पर सहवाग जैसा प्रभाव डालते हैं. हमें उसकी कमी महसूस होगी.’

धोनी ने कहा कि उनके सलामी बल्लेबाजों के लिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है. टेस्ट श्रृंखला 21 जुलाई से लॉर्डस में शुरू होगी. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम काफी बढ़िया है, वे नियमित रूप से काफी रन बनाते रहे हैं. उनके गेंदबाज 20 विकेट भी चटकाते हैं. हमे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

Advertisement

इंग्लैंड की टीम अगर श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज करती है तो वह भारत को टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक स्थान से हटा सकती है. भारतीय कप्तान ने इससे दबाव लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘खेल का आधार इसका लुत्फ उठाना है. शीर्ष स्तरीय क्रिकेट खेलने के दौरान काफी समय आप खेल का आनंद नहीं उठा पाते. हम ऐसा नहीं करना चाहते, रेटिंग इतनी महत्वपूर्ण नहीं है.’

धोनी इंग्लैंड की मजबूत टीम से भी दबाव में नहीं आना चाहते. उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज में लगातार रन बनाना मुश्किल था. शॉट खेलना भी आसान नहीं था. यहां इससे अलग हालात हो सकते हैं. आप शॉट खेल सकते हो. आउटफील्ड निश्चित रूप से कैरेबिया से 200 मील तेज हो सकती है जिससे स्कोर बटोरने में काफी मदद मिल सकती है.’

अगले पांच हफ्तों में भारतीय टीम चार टेस्ट खेलेगी और उन्हें निश्चित रूप से दर्शकों से काफी समर्थन मिलेगा क्योंकि यहां काफी संख्या में एशियाई मूल के लोग रहते हैं. धोनी ने भी इसे स्वीकार किया लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के समर्थन से गेंदबाज और बल्लेबाज थोड़ा अतिरिक्त प्रयास कर सकते हैं लेकिन सच कहूं तो यह मैच में खेल रहे 11 खिलाड़ियों पर निर्भर करता है.’ धोनी ने मुंबई में हुए धमाकों के शिकार लोगों से सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह दुखद घटना थी. अगर यह मुंबई में नहीं होता तो भी यह काफी दुखद घटना होती. उम्मीद करता हूं कि मुंबई में जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आयेगी.’

Advertisement
Advertisement