scorecardresearch
 

राहुल गांधी से मिले धोनी और साक्षी

हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त साक्षी के साथ ब्याह रचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज यहां कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की.

Advertisement
X

Advertisement

हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त साक्षी के साथ ब्याह रचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आज यहां कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की.

बीसीसीआई के एक सू़त्र ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास 10, जनपथ पर हुई इस मुलाकात में धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और करीबी दोस्त एवं क्रिकेटर आरपी सिंह भी मौजूद थे.

सूत्र ने कहा, ‘‘राहुल गांधी से मिलने का समय पहले ही लिया जा चुका था और यह केवल शिष्टाचार बैठक थी.’’ पूछे जाने पर कि क्या धोनी ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की, तो सू़त्र ने कहा, ‘‘केवल राहुल गांधी के साथ बैठक के लिए समय लिया गया था.’’

गौरतलब है कि विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी और साक्षी ने देहरादून में शनिवार को सगाई करने के बाद अगले ही दिन शादी रचाई थी. यह शादी समारोह पूरी तरह से निजी था और इसमें केवल करीबी दोस्त और परिजन मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement