भारत को 28 साल बाद विश्व कप खिताब दिलाने वाले क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘टाइम’ पत्रिका की वर्ष 2010 की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फुटबालर लियोनेल मेस्सी से भी उपर रखा गया है.
इस 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में धोनी 52वें स्थान पर हैं और खास बात यह है कि वह इस सूची में वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. धोनी के अलावा इसमें मुकेश अंबानी (61), वीएस रामचंद्रन (79), अजीम प्रेमजी (88) और अरूणा राय (89) भी शामिल हैं.
धोनी ने इस सूची में मेस्सी से उपर जगह बनाई है जो ओबामा से एक स्थान नीचे 87वें नंबर पर हैं. गूगल के कार्यकारी अधिकारी वाइल घोनिम ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्हें मिस्र में ‘आंदोलन के प्रवक्ता’ भी बन गए थे.
टेस्ट करियर में 54 मैचों 2925 और 186 वनडे मैचों में 6049 रन बनाने वाले 29 वर्षीय धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्हीं के नेतृत्व में टीम ने 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता था. ‘टाइम’ पत्रिका ने धोनी को ‘शानदार कप्तान’ बताते हुए उनकी प्रशंसा की है.
प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने धोनी के बारे में अपनी प्रोफाइल पर लिखा है कि धोनी की वैश्विक पहचान अब भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में होती है. वह इसके हकदार हैं और उनमें गजब का आत्मविश्वास है.
भगत ने लिखा है कि धोनी केवल क्रिकेट टीम का नेतृत्व नहीं करता है बल्कि वह भारत की आशाओं को भी कप्तान है और उसने भारत को विश्व कप नहीं जिताया बल्कि उसने भारत को जीतना भी सिखाया. टाइम पत्रिका में धोनी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस सूची में जगह बना चुके हैं.
इस वैश्विक शख्सियतों की सूची में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (43वां स्थान), फेसबुक के संस्थापक मर्क जुकरबर्ग (छठवां स्थान) और विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे (नौवां स्थान) भी शामिल हैं.