भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया की लाखों बालाओं का दिल तोड़कर रविवार को अपनी बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत से परिणय सूत्र में बंधेंगे. गुपचुप तरीके से आयोजित की जा रही यह बहुचर्चित शादी रात सात बजे यहां से 40 किमी दूर एक फार्महाउस में होगी.
भारत के सबसे योग्य कुंवारों में शुमार 28 वर्षीय धोनी ने शनिवार रात निजी कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट की छात्रा 23 वर्षीय साक्षी के साथ सगाई की. रविवार सुबह साक्षी के दादाजी के घर पर हल्दी हाथ (हल्दी का कार्यक्रम) संपन्न हुआ जिसके बाद मेंहदी लगायी गयी.
यह शादी भी पूरी तरह से निजी रहने की उम्मीद है और इसमें धोनी के साथियों हरभजन सिंह और आशीष नेहरा सहित केवल दोस्त और परिजनों के शामिल होने की संभावना है. धोनी के शादी समारोह में अध्यक्ष शशांक मनोहर सहित बीसीसीआई के आला अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.{mospagebreak}
बीती रात सगाई के बाद परिवारिक सूत्रों ने बताया था कि यह शादी अक्तूबर में होगी, लेकिन माना जा रहा है अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ‘चट मंगनी पट ब्याह’ हो रहा है. खबर है कि धोनी के खास दोस्त और बालीवुड स्टार जान अब्राहम भी शादी में भाग लेने यहां पहुंचे हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोनी रविवार सुबह फार्महाउस पहुंचे जहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘परिजनों से हमने आग्रह किया है कि शादी निजी रूप में होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि शादी आज रात में है.’’ बताया जा रहा है कि यह नवविवाहित जोड़ा सात जुलाई को मुंबई में शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करेगा. इसी दिन धोनी का 29वां जन्मदिन भी है.
धोनी और साक्षी रांची के शामिली में स्थित डीएवी में साथ में पढ़ते थे और एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं. साक्षी फिलहाल औरंगाबाद में रहती हैं. एक परिवारक दोस्त ने कहा, ‘‘उन दोनों के पिता मीकान में एक साथ काम करते थे और सेवानिवृत्ति के बाद रावत देहरादून में जाकर बस गए.’’{mospagebreak}धोनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम का लुत्फ उठा रहे हैं. भारतीय टीम के आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उनके लिये आगे शादी के लिये समय निकालना मुश्किल होता इसलिए माना जा रहा है कि उन्होंने सगाई के तुरंत बाद सात फेरे लेने का फैसला किया. भारतीय टीम अब जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना हो जाएगी जहां उसे 18 जुलाई से गाले में पहला टेस्ट मैच खेलना है.
धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अब तक 43 टेस्ट, 166 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप, 2007-08 में सीबी सीरीज और 2008 में आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर बार्डर गावस्कर ट्राफी जीती थी.
यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी हैं और उन्होंने इस बार आईपीएल तीन खिताब पर भी कब्जा किया था. धोनी को 2008 और 2009 के लिए ‘आईसीसी वनडे प्लेयर आफ द इयर’ भी चुना गया. उन्हें 2009 में राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.