scorecardresearch
 

धोनी के धुरंधरों ने उठाया 'इश्किया' का मजा

नागपुर में 6 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में द. अफ्रीका को टक्कर देने के लिए टीम इंडिया अपने आप को पूरी तरह तैयार कर रही है. मुकाबला जोरदार जो होनेवाला है. ऐसे में  तैयारियों के बीच से फुर्सत के कुछ लम्हे निकालकर टीम इंडिया के सितारे पंहुच गए मल्टीप्लेक्स और उठाया 'इश्किया' का मजा.

Advertisement
X

नागपुर में 6 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में द. अफ्रीका को टक्कर देने के लिए टीम इंडिया अपने आप को पूरी तरह तैयार कर रही है. मुकाबला जोरदार जो होनेवाला है. ऐसे में  तैयारियों के बीच से फुर्सत के कुछ लम्हे निकालकर टीम इंडिया के सितारे पंहुच गए मल्टीप्लेक्स और उठाया 'इश्किया' का मजा.

Advertisement

ग्रैम स्मिथ की सेना से भिडने में अभी थोड़ा वक्त है तो क्यों ना तरो ताजा हो जाया जाये. शायद यही सोचकर टीम इंडिया के ये धुरंधर पहुच गए इश्किया देखेने. वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवी एस लक्ष्मण, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा की टोली मैदान ए जंग मे उतरने से पहले खास शो में फिल्म का मजा लेने क्या पंहुची माहौल ही बदल गया.

अब ये तो बता पाना मुश्किल है कि 'इश्किया' का कितना रंग टीम इंडिया के इन सितारों पर चढ़ा. लेकिन इतना तो साफ है कि नागपुर के मैदान ए जंग में अपना रंग दिखाने में ये कोई कसर नहीं छोडेंगे.

Advertisement
Advertisement