scorecardresearch
 

शोरूम मैनेजर से 1.3 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे लूटे

आभूषण शोरूम के एक मैनेजर से आज कथित तौर पर आयकर अधिकारी का भेष धारण कर चार अज्ञात लोगों ने बंदूक का भय दिखाकर एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य के हीरे लूट लिए.

Advertisement
X

Advertisement

आभूषण शोरूम के एक मैनेजर से आज कथित तौर पर आयकर अधिकारी का भेष धारण कर चार अज्ञात लोगों ने बंदूक का भय दिखाकर एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य के हीरे लूट लिए. पुलिस ने बताया कि दीपक लालवानी अपनी कार चला रहे थे तभी डिंडोशी इलाके में आयकर अधिकारी का भेष धारण किए इन लोगों ने उन्हें रोका.

पुलिस ने बताया कि बंदूक का भय दिखाकर चारों लालवानी को अपने वाहन में ले गए और उन्हें समता लगर इलाके में उतर जाने को कहा. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे हीरे लेकर भाग गए. डिंडोशी थाने में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement