scorecardresearch
 

रायसेन जिले में हैजे से चार लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दो गांवों में हैजा फैलने से तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि लगभग डेढ सौ लोग अभी भी बीमार हैं.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दो गांवों में हैजा फैलने से तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि लगभग डेढ सौ लोग अभी भी बीमार हैं.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गैरतगंज तहसील का रशीदपुर तथा बेगमगंज जिले के कोकलपुर गांव में हैजा फैला तथा अनेक लोग इसकी चपेट में आ गये.

सूत्रों के अनुसार रशीदपुर गांव में हैजे के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई उनमें सावित्रीबाई लोधी (22) राजबाई गौंड (60) तथा विमलेश कुमार (22) हैं जबकि कोकलपुर गांव में द्रोपदी बाई (30) की मृत्यु हुई है.

उन्होने बताया कि हैजा प्रभावित 30 लोगों को गैरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि इनमें से पांच को गंभीरावस्था के चलते भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया.

उन्होने बताया कि इसी प्रकार लगभग सवा सौ व्यक्तियों को बेगमगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए टेंट भी लगाये गये हैं.

सूत्रों के अनुसार इस बीमारी की सूचना मिलते ही दोनो गांवों में चिकित्सकों के दल भेज दिये गये हैं जहां दवाओं के छिडकाव के साथ ही लोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement