scorecardresearch
 

2-जी पर सवालों की बौछार पर चिदंबरम बोलेः कुछ याद नहीं है

2-जी स्पेक्ट्रम मामले में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ पहले टकवार फिर सुलह पर सवालों की बौछार से गृह मंत्री पी चिदंबरम भले ही कुछ परेशान हुए हों लेकिन हर बार उन्होंने यही कहकर बात टाली कि उन्हें कुछ याद नहीं.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

2-जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रणव मुखर्जी के साथ कथित टकराव के बाद हुई सुलह पर असहज करने वाले सवालों की बौछार से गृह मंत्री पी चिदंबरम भले ही कुछ परेशान हुए हों लेकिन हर बार उन्होंने यही कहकर बात टाली कि उन्हें कुछ याद नहीं.

Advertisement

देखें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं कई वीआईपी कैदी

अपने मंत्रालय की सितंबर महीने की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के बाद चिदंबरम से पत्रकारों ने 2-जी स्पेक्ट्रम मामले का जिक्र किया. प्रणव से दूरी और फिर सुलह के सवाल किये गये. उच्चतम न्यायालय में इस संबंध में लंबित मामले, गृह मंत्री के इस्तीफे की पेशकश और सुब्रहमण्यम स्वामी से दुश्मनी के प्रश्न भी हुए.

फोटोः घोटालों से भरा रहा बीता साल

चिदंबरम असहज करने वाले इन सवालों से भले ही परेशान हुए हों लेकिन हर सवाल को उन्होंने यही कहते हुए टाल दिया कि उन्हें कोई बात याद नहीं. मजाकिया अंदाज में चिदंबरम ने यह भी कह डाला कि उनकी स्मरण शक्ति कमजोर है इसलिए कुछ याद नहीं है.

सवालों के जवाब में उन्होंने यह भी लगातार कहा कि जिस मामले का जिक्र संवाददातागण कर रहे हैं, वह गृह मंत्रालय से संबंधित नहीं है. यह पूछने पर कि मामला गृहमंत्री से तो जुड़ा हुआ है, चिदंबरम ने फिर दोहराया कि मामला उनके मंत्रालय से संबंधित नहीं है.

Advertisement

देखें कैसे महिलाएं भी शामिल रही हैं धोटालो में

सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में चल रहे मामले के बारे में पूछे गये सवालों पर चिदंबरम ने कुछ अलग ही बात कह डाली कि देश में कोई न कोई गृहमंत्री तो हमेशा रहेगा ही.

यह पूछने पर कि उन्होंने पिछले दस दिन के दौरान इस्तीफे की पेशकश की थी क्या, चिदंबरम सवाल टाल गये. दोबारा पूछने पर कि कितनी बार उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी, चिदंबरम बोले कि उनकी गिनती कमजोर है इसलिए वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.

फोटोः 2जी की फांस में फंसती जा रही है कांग्रेस

शायद पहले से तय करके आये चिदंबरम ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले (2-जी) में यदि उनसे कोई सवाल किया जाएगा, तो उनका जवाब होगा, ‘कोई जवाब नहीं है.’

Advertisement
Advertisement