scorecardresearch
 

दिग्विजय बोले, अन्‍ना हजारे ने भड़काई हिंसा!

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर हुए हमले को लेकर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया का साफ संदर्भ देते हुए गांधीवादी समाज सेवक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर हुए हमले को लेकर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया का साफ संदर्भ देते हुए गांधीवादी समाज सेवक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

Advertisement

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने अपने दो पोस्ट में कहा है ‘अन्ना गांधीवादी’ ने हिंसा भड़काई. बेदी ‘पूर्व पुलिस अधिकारी’ ने लोगों से कानून तोड़ने को कहा. केजरीवाल ‘पूर्व आईआरएस’ ने दान गुमनाम लोगों को लौटाया.’

उन्होंने लिखा है ‘शान्ति भूषण ‘पूर्व विधि मंत्री’ ने न्यायाधीशों को फिक्स करने का वादा किया. प्रणव दा आप कितने सही हैं. हमारा देश कहां जा रहा है.’ पवार पर हमले की वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने निंदा की थी और आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था ‘मैं नहीं जानता कि देश कहां जा रहा है.’

दिग्विजय सिंह ने कल एक अन्य ट्वीट में इस बात पर हैरत जताई थी कि क्या भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के बयान और हजारे की प्रतिक्रिया में कोई संबंध है. सिन्हा ने कहा था कि लगातार बढ़ती महंगाई का नतीजा हिंसा के रूप में सामने आ सकता है जबकि पवार पर हमले की खबर सुन कर हजारे ने कहा था ‘केवल एक थप्पड़?’

Advertisement

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया ‘पवार जी पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यशवंत सिन्हा का बयान और अन्ना की प्रतिक्रिया. क्या कोई संबंध है?’ सिंह ने कहा ‘कभी नहीं सोचा था कि पवार से जुड़ी घटना पर अन्ना इस तरह की प्रतिक्रिया देंगे. यह निश्चित रूप से गांधीवादी प्रतिक्रिया नहीं है.’

दो अन्य ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने अपनी दलीलें जारी रखीं. उन्होंने कहा ‘क्या हम फासीवादी दौर की ओर जा रहे हैं. उन पुलिस अधिकारियों को फूल दिया जाए जो फर्जी मुठभेड़ के आरोपी हैं और उन लोगों को मारते हैं जिनसे आप सहमत नहीं हैं.’

Advertisement
Advertisement