दिग्विजय सिंह ने अपने अंदाज़ में अन्ना हजारे को मौनव्रत तोड़ने की बधाई दी है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, ‘अन्ना हज़ारे को मौनव्रत तोड़ने पर बधाई (वेरी हैप्पी अन्ना ब्रेक्स हिज़ मौनव्रत). साथ ही उन्होंने टीम अन्ना का मज़ाक भी उड़ाया है.
ट्वीट पर उन्होंने टीम अन्ना को कहा है 'ट्यूबलाइट', यानी जिसमें रोशनी थोड़ी देर से आती है. इसके लिए दिग्विजय ने राहुल गांधी की बात का हवाला दिया है. राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने की बात कही थी.