आरएसएस के खिलाफ हमला जारी रखते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश में आतंक फैलाने में सक्रिय है और मुंबई में हुए ताजा आतंकवादी हमले की जांच के दायरे में सभी आतंकवादी संगठनों के साथ हिन्दू संगठनों को भी लाया जाना चाहिए.
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि देश में आरएसएस आतंक फैलाने के काम में सक्रिय है और उसके पास बम बनाने के कारखाने हैं.’’
मुंबई विस्फोटों को लेकर उनके शनिवार के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैने केवल यह कहा है कि इस घटना में हिन्दू आतंकवादी संगठनों सहित सभी आतंकवादी संगठनों की भूमिका की जांच होना चाहिए.’’
मध्य प्रदेश की राजनीति में रुचि को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश मेरा घर है और मैं यहां आता रहूंगा, लेकिन मैंने चुनाव नहीं लड़ने की शपथ ली हुई है, इसलिए चुनाव नहीं लड़ूंगा और पार्टी का काम करता रहूंगा.’’
उमा भारती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चूंकि उन्हें भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कोई कार्यभार नहीं दिया है, इसलिए उनसे उनकी कोई लड़ाई नहीं है. उमा को तो वहां केवल प्रचार करने को कहा गया है.
इससे पहले सिंह के पहुंचने पर आरएसएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें धूधतलाई, पीपली नाका एवं अस्पताल मार्ग पर ‘काले झंडे’ दिखाने का प्रयास किया और उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हुई. इसके बाद सिंह होटल मुस्कान पहुंचे जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. यहां भी कांग्रेस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प मारपीट हुई.
खबर लिखने तक पुलिस ने दोनों घटनाओं पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया था. हालाकि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.