scorecardresearch
 

शिवराज लबरा और रोतला मुख्यमंत्री: दिग्विजय

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लबरा (झूठ बोलने वाला) और रोतला (रोने वाला) मुख्यमंत्री करार दिया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लबरा (झूठ बोलने वाला) और रोतला (रोने वाला) मुख्यमंत्री करार दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि समस्या के सामने आने पर शिवराज हमेशा केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षा किए जाने का रोना रोते रहते हैं. यदि वह अपनी जिम्मेदारियों का ठीक तरह से निर्वहन नहीं कर सकते तो उन्हें कुर्सी से हट जाना चाहिए.

बुंदेलखण्ड की अयोध्या ओरछा से शुक्रवार को शुरू हुई कांग्रेस की जनचेतना यात्रा के दौरान पृथ्वीपुर में आयोजित जनसभा में दिग्विजय ने कहा, 'वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार को पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में केंद्र सरकार से विभिन्न योजनाओं में पांच गुना अधिक राशि मिल रही है. उसके बाद भी शिवराज सिंह रोते रहते हैं.'

उन्होंने वादा किया कि यदि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई तो वह राज्य को रोतला मुख्यमंत्री नहीं देगी. दिग्विजय ने कहा, 'राज्य में भाजपा का सुशासन नहीं कुशासन है. किसान से लेकर आम आदमी तक परेशान है. किसान को खाद, बिजली नहीं मिल रही है और जब उसने अपनी मेहनत से अच्छी पैदावार की तो उसकी खरीद नहीं हो रही. किसानों को हक मांगने पर डंडे मिल रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राज्य में बोरियों की कमी का बहाना कर किसानों को परेशान किया जा रहा है, बोरियों का इंतजाम करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. शिवराज सरकार ने गेहूं पर 100 रुपये का बोनस देने का वादा कर किसानों को ठगा है. गेहूं की खरीद नहीं हो रही, जिससे किसान सस्ते में भाजपा से जुड़े दलालों को गेहूं बेचने पर मजबूर हैं.'

कांग्रेस महासचिव ने भाजपा को चंदा उगाही करने में महारत वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा, 'भाजपा को हर चीज में धंधा दिखाई देता है और उसे चंदा उगाही अच्छे से आती है. चंदा उगाही का ओलम्पिक हो तो भाजपा को कोई हरा नहीं सकता.'

आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहादुर लोगों की जरूरत है, जो डंडे खाने को तैयार हो. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देने के लिए कार्यकर्ताओं को लड़ाई लड़नी होगी. जो ऐसा नहीं कर सकते वे घरों में बैठ जाएं.'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई जनचेतना यात्रा को दिग्विजय सिंह ने 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव तक लड़ी जाने वाली लड़ाई बताया. उन्होंने कहा, 'राज्य की सड़कों का बुरा हाल है. भाजपा के नेता ठेकेदार बन बैठे हैं, जो काम कोई नहीं करते और दाम पूरे लेते हैं.'

Advertisement

सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद ने कहा, 'प्रदेश सरकार से यह पूछने का समय आ गया है कि केंद्र सरकार से कितना पैसा मिला है और इसका क्या उपयोग हुआ है? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का हाल बिहार से भी खराब है. शिवराज सिंह गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नेता हैं.'

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने राज्य सरकार पर केंद्र से मिलने वाली राशि से जनसामान्य को सुविधाएं मुहैया न कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुल 13 जिलों को 7,266 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, लेकिन यहां लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा. खेतों में तालाब नहीं बने हैं. शिवराज ने राज्य की जनता को खिलौना समझ रखा है.'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल भूरिया ने शिवराज को शकुनी व कंस मामा से भी बुरा बताया. इस जनचेतना यात्रा में अजय सिंह कई चरणों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर राज्य सरकार की खामियों को उजागर करेंगे.

Advertisement
Advertisement