कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का बड़बोलापन इस बार उन्हें भारी पड़ता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिग्विजय सिंह के उस बयान से खफा बताए जाते है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के योग्य करार दिया था.
हालांकि दिग्विजय सिंह ने राहुल पर दिए अपने बयान के बारे में सोनिया गांधी से मिलकर सफाई दे दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके राहुल पर दिए बयान को गलत नजरिए नहीं देखा जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात का यह अर्थ नहीं निकाला जाए कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पद से हटाना चाहते हैं.
दिग्विजय सिंह ने तो यहां तक कहा था कि कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे राहुल गांधी खुद थोड़े ही यह कहेंगे कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाए. प्रधानमंत्री की नाराजगी के बाद अब दिग्गी राजा को हर किसी को सफाई देनी पड़ रही है.