हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को एक साथ अरविंद केजरीवाल और बीजेपी पर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल बीजेपी के लिए काम करते हैं. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर जमकर हमला बोला.
शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान गडकरी ने कहा, 'नितिन गडकरी नेता कम, कारोबारी ज्यादा हैं. वह उच्च शिक्षा के नाम पर दुकानें चलाते हैं. उन्होंने चीनी मिल से अपनी संपत्ति बनाई है. उन्हें फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर पार्ट-2' बनानी चाहिए.
दिग्विजय सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गडकरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कंपनियों में काला धन लगा हुआ है और उनकी पार्टी झूठ के सहारे चल रही है, जबकि कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है.
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि बीजेपी भी जमीन घोटाले में लिप्त है.
गडकरी के साथ-साथ उन्होंने केजरीवाल पर भी आरोप लगाया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर काम करते हैं.