टीम अन्ना के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर उनके एनजीओ द्वारा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर निशाना साधा.
सिंह ने एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, ‘अन्ना की सुपर टीम के लिए. ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहे वो सही.’ कांग्रेस महासचिव के बयान केजरीवाल पर लगे इन आरोपों की पृष्ठभूमि में आये हैं कि केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के 80 लाख रुपये अपने ट्रस्ट के खाते में डाले.
सिंह ने टीम अन्ना के अज्ञात दानदाताओं को करीब 40 लाख रुपये लौटाने के फैसले को भी हास्यास्पद बताया जिन्होंने पिछले छह महीने के दौरान उन्हें धन भेजा था. सिंह ने कहा, ‘सुपर टीम अन्ना असंभव काम करती है. अज्ञात दानदाताओं को 40 लाख रुपये लौटाना. केवल सुपरहीरो ही अज्ञात लोगों से पैसा लेकर उन्हें लौटा सकते हैं.’
एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस महासचिव ने श्री श्री रविशंकर के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आड़े हाथों लिया है. सिंह ने कहा, ‘श्री श्री रविशंकर भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जाने वाले हैं. मेरी बात एक बार फिर सही साबित हुई है. अन्ना-गडकरी मुझे पागलखाने भेजना चाहते हैं. परमार्थ काम घर से शुरू होते हैं. क्या श्री श्री रविशंकर को अपना आंदोलन कर्नाटक से नहीं शुरू करना चाहिए. लेकिन तब प्यार अंधा होता है.’ रविशंकर ने सोमवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में उनका प्रस्तावित दौरा नियमित सत्संग है और इसका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.