scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे पवार को चौंका देंगे: दिग्विजय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगामी नतीजों के संबंध में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के ताजा बयान को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्तिजनक करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के नतीजे पवार को चौंका देंगे.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगामी नतीजों के संबंध में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के ताजा बयान को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्तिजनक करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के नतीजे पवार को चौंका देंगे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पवार ने एक टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का स्वाद चखना पड़ता है तो इसके लिये राहुल जिम्मेदार होंगे. इस बयान पर जब यहां संवाददाताओं ने दिग्विजय से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ‘पवार अनुभवी नेता हैं और वह सोझ-समझकर ही कुछ कहते होंगे. लेकिन मुझे उनके इस बयान पर एतराज है. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिये था.’

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी एवं पार्टी महासचिव दिग्विजय ने कहा, ‘जब छह मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे तो उन्हें (पवार को) आश्चर्य होगा.’ यह पूछे जाने पर क्या राहुल पर पवार के बयान को वह निंदनीय भी मानते हैं, दिग्विजय ने सीधा जवाब टालते हुए कहा, ‘मुझे इस मामले में जो कहना था, वह मैं पहले ही कह चुका हूं.’

Advertisement
Advertisement