scorecardresearch
 

‘सड़कछाप’ की तरह आचरण कर रहे हैं दिग्विजय: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ‘सड़कछाप’ की तरह आचरण कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ‘सड़कछाप’ की तरह आचरण कर रहे हैं.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने संघ पर ‘आतंकवाद फैलाने’ और ‘बम फैक्टरी बनाने’ जैसे आरोप लगाये थे. संघ के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने कहा कि न तो सिंह की पार्टी और न ही सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेती है.

उज्जैन में रविवार को सिंह के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कथित संघर्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए माधव ने कहा, ‘हमें इस स्थिति पर दया आती है जब दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता अपने को इस हाल में पाते हैं. वह सड़कछाप की तरह व्यवहार कर रहे हैं. हमें उनपर दया आती है.’

उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता को अब कुछ अज्ञात लोगों के साथ सड़क पर देखा जाता है, संभवत: असमाजिक तत्वों के साथ. माधव ने कहा, ‘जिहादी तत्वों के साथ घनिष्ठता प्रदर्शित कर और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का समर्थन कर वह पहले की कुख्यात हो चुके हैं.’

Advertisement

सिंह की ओर से आरएसएस पर बम बनाने की फैक्टरी स्थापित करने के आरोप लगाये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेता. माधव ने कहा, ‘न तो उनकी पार्टी और न ही सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेती है.’

Advertisement
Advertisement