कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नुमाइंदे हैं और वह वही भाषा बोलते है, जो संघ की होती है.
सिंह ने यह प्रतिक्रिया गडगरी द्वारा विवेकानंद और दाउद इब्राहिम को लेकर दिए गए बयान पर दी है. गडकरी द्वारा विवेकानंद और दाऊद के आईक्यू स्तर को समान बताए जाने संबंधी बयान की निंदा करते हुए सोमवार को गुना में सिंह ने कहा कि गडकरी संघ के नुमाइंदे है और उनसे वही वाक्य निकलता है जो संघ का होता है.
सिंह ने गडकरी के बयान पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है.