scorecardresearch
 

रामदेव का ड्रामा हुआ समाप्त: दिग्विजय सिंह

बाबा रामदेव द्वारा अपना अनशन तोड़ने को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका ‘ड्रामा’ समाप्त हो गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह

Advertisement

बाबा रामदेव द्वारा अपना अनशन तोड़ने को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका ‘ड्रामा’ समाप्त हो गया है.

गुना जिले में अपने गृह नगर राघौगढ़ से आकर यहां एक विशेष विमान से मुंबई रवाना होने से पहले राजाभोज विमानतल पर संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि बाबा ने अपना अनशन तोड़ दिया है और इसके साथ ही उनका यह ‘ड्रामा’ भी खत्म हो गया.

उन्होने कहा कि बाबा का अनशन ‘बेवजह’ था, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो अनशन तोड़ने की वजह भी समझ में नहीं आती है. हमने उन्हें अनशन करने को नहीं कहा था, इसलिए वह उसे जारी रखते अथवा समाप्त करें, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी फिर अनशन पर बैठने की घोषणा की है, जबकि उनको इसके बजाए लोकपाल साझा मसौदा समिति की बैठक में शामिल होकर एक अच्छा लोकपाल विधेयक तैयार करने में मदद करना चाहिए.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि जब बाबा का अनशन खत्म हो गया है, तो उनका सत्याग्रह आंदोलन भला कैसे जारी रह सकता है.

Advertisement
Advertisement