फोन टैपिंग के शिकार कांग्रेस महासिचव दिग्विजय ने आज कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है, वह बस इन आरोपों की उपयुक्त जांच चाहते हैं.
सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे कुछ नहीं कहना है. मुझे इस रिपोर्ट पर विश्वास ही नहीं है. लेकिन यदि यह रिपोर्ट सामने आयी है तो उसकी उपयुक्त जांच होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फोनों की टैपिंग अनैतिक और अवैध है और मुझे नहीं लगता कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ऐसा कर सकती है। मैंने इस संबंध में अभीतक किसी से भी बात नहीं की है.
मेरा मानना है कि जबतक कोई राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा न हो तबतक उसके फोन टैप करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.’’ हाल ही एक अंग्रेजी पत्रिका ने दावा किया है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, दिग्विजय सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और माकपा महासचिव प्रकाश करात के फोन टैप हुए हैं.
आईपीएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इससे टूर्नामेंट की छवि खराब हुई है लेकिन साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का जमकर बचाव भी किया.