scorecardresearch
 

अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं रामदेव: दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ‘अपराधी किस्म के व्यक्ति’ करार देते हुए यह दावा भी किया कि योग गुरु अपनी पोल खुलने के डर से बालकृष्ण के साथ कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

Advertisement

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ‘अपराधी किस्म के व्यक्ति’ करार देते हुए यह दावा भी किया कि योग गुरु अपनी पोल खुलने के डर से बालकृष्ण के साथ कुछ भी कर सकते हैं.

भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर दिल्ली में नौ अगस्त से बाबा रामदेव के प्रस्तावित आंदोलन से ऐन पहले योग गुरु पर अंगुली उठाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सनसनीखेज आशंका जाहिर की कि उनके निकट सहयोगी बालकृष्ण को जान का खतरा है. बालकृष्ण इस वक्त जालसाजी के मामले में उत्तराखंड की एक जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद हैं.

कांग्रेस महासचिव ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे इस बात की शंका है कि रामदेव की पूरी पोलपट्टी उनके सहयोगी बालकृष्ण के पास है. सरकार से मेरी प्रार्थना है कि वह बालकृष्ण के जीवन की रक्षा करे, क्योंकि रामदेव अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं. रामदेव अपनी पोल खुलने के डर से बालकृष्ण के साथ कुछ भी कर सकते हैं.

Advertisement

दिग्विजय ने कहा कि मैं अपनी पूरी समझदारी और जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि बालकृष्ण की जान को खतरा है. फिलहाल उत्तराखंड की सुद्धोवाला जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद बालकृष्ण पर जालसाजी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन के आरोप हैं. देहरादून की अदालत उनकी जमानत अर्जी को पखवाड़े भर में दो बार खारिज कर चुकी है.

दिग्विजय ने दावा किया कि उन्होंने बालकृष्ण पर नेपाली नागरिक होने और फर्जी डिग्री रखने के जो आरोप लगाये थे, वह सीबीआई की जांच के बाद सच साबित हो गये हैं.

कांग्रेस महासचिव ने एक सवाल पर कहा कि रामदेव से मेरी प्रार्थना है कि वह दिल्ली में नौ अगस्त से शुरू होने वाला अपना आंदोलन वापस ले लें, क्योंकि इससे कोई बात नहीं बनेगी.

उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिये भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. लिहाजा देश में काले धन का मुद्दा अब विशेष नहीं रह गया है.

दिग्विजय ने हालांकि कहा कि अगर रामदेव के पास विदेशी बैंकों में जमा काले धन को भारत वापस लाने के लिये कुछ ‘नये सुझाव’ हैं, तो वह इन्हें प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री तक पहुंचा सकते हैं. बहरहाल, कांग्रेस महासचिव अपने चिर.परिचित अंदाज में योग गुरु पर निशाना साधने से नहीं चूके.

Advertisement

दिग्विजय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि रामदेव क्यों भूल जाते हैं कि देश में भी काला धन जमा है और इसे भी वापस लाये जाने की जरूरत है. योग गुरु को बताना चाहिये कि उनकी खरीदी कितनी जमीनों की रजिस्ट्री हुई और इन सौदों में कितने काले धन का इस्तेमाल हुआ है.

Advertisement
Advertisement