कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल को हिटलर की तरह अहंकार में चूर स्वार्थी महत्वाकांक्षी कहा है.
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, 'आप के बारे में मेरा नजरिया जनहित में लड़ने वाले योद्धा से बदलकर स्वार्थी, महत्वाकांक्षी, अहंकार में चूर व्यक्ति के तौर पर हो गया है, जिसके मन में लोकतंत्र के लिए थोड़ा सम्मान है.'
'केजरीवाल में हिटलर के गुण'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे शनिवार को केजरीवाल से प्रश्न पूछेंगे. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह पहले की तरह आरएसएस, अन्ना हजारे एवं योग गुरु रामदेव से जुड़े सवालों को अब भी खारिज कर देंगे. सिंह ने अपने पत्र केजरीवाल के पूर्व सहयोगी भारतीय प्रशानिक सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी वाई. पी. सिंह द्वारा उन्हें हिटलर कहने का भी उल्लेख किया. सिंह ने कहा कि उन्हें केजरीवाल में हिटलर के गुण दिखते हैं.
किसी से नहीं चल सके संबंध
कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल के सम्बंध सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, अन्ना हजारे एवं किरन बेदी के साथ लम्बे समय तक नहीं चल सके. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना का उपयोग अपने महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए किया.
राष्ट्रीय सलाहकार समिति में नहीं हो सके शामिल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय सलाहकार समिति में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'आप सोनिया गांधी से मिलना चाहते थे. आपने मुझसे निवेदन किया था कि मैं आप का नाम राष्ट्रीय सलाहकार समिति में शामिल होने के लिए प्रस्तावित करूं. मैंने आपका नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन असफल हो गया. उन्होंने (सोनिया गांधी) अरुणा रॉय को ले लिया.'