scorecardresearch
 

अन्ना हजारे अभियान नाटक के निर्माता, निर्देशक भाजपा-संघ: दिग्विजय

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों पर फिर हल्ला बोलते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल, किरण बेदी अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए अन्ना के साथ हैं, जबकि इस अभियान के निर्माता-निर्देशक भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

Advertisement

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों पर फिर हल्ला बोलते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल, किरण बेदी अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए अन्ना के साथ हैं, जबकि इस अभियान के निर्माता-निर्देशक भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हैं.

उन्होंने अन्ना हजारे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पानी की बचत के क्षेत्र में अच्छा काम किया है लेकिन वे भ्रमित हो गये हैं. उन्होंने अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर किये जा रहे आन्दोलन को नाटक बताया है.

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अन्ना हजारे की टीम में शामिल लोग अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने के लिए उनके साथ हैं. अरविन्द केजरीवाल ने सेवा में रहते हुए स्वयंसेवी संगठन चलाया और देश-विदेश से आर्थिक मदद ली. उन्होंने कहा कि अब रुपये लौटाने से अपराध खत्म नहीं हो जाता. कमोबेश यहीं स्थिति किरण बेदी की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हजारे के अभियान के पीछे भाजपा और आरएसएस हैं लेकिन वे इसे मंजूर नहीं कर रहे हैं. उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सभी को मालूम है कि दिल्ली में अन्ना हजारे के आन्दोलन के दौरान खाना भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ ने उपलब्ध करवाया था. आखिर भाजपा और आरएसएस अन्ना हजारे के अभियान के पीछे होना स्वीकार क्यों नहीं कर रहे हैं.

राजस्थान की दो दिन की निजी यात्रा पर आये सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस साम्प्रदायिक दंगे भड़का कर माहौल खराब करते हैं. आरएसएस के लोग पैगम्बर साहब के खिलाफ लिखते हैं और भाजपा के लोग इसका विरोध कर साम्प्रदायिक दंगे करवाते हैं.

Advertisement
Advertisement