अपने विवादास्पद बयानों के लिये चर्चित कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा को ‘नचनियों की पार्टी’ करार देते हुए उससे अपने नेताओं द्वारा बापू के समाधि स्थल पर नाचने के लिये माफी मांगने को कहा है.
दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली स्थित राजघाट में पिछले दिनों भाजपा के ‘सत्याग्रह’ के दौरान वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज तथा कुछ अन्य पार्टी नेताओं के नाचने को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि भाजपा को इसके लिये माफी मांगनी चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की थी उसी के पोषक लोग राजघाट पर सत्याग्रह करने गए थे. सुषमा जी नाच रही थीं. भाजपा नचनियों की पार्टी कैसे हो गई.’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अपने नेताओं के महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर नाचने के लिये भाजपा को शर्म आनी चाहिये और उसे माफी मांगनी चाहिये.’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवान राम से यात्रा शुरू कर रामदेव पर खत्म की. गौरतलब है कि रविवार की भोर में दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थकों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजघाट पर सत्याग्रह किया था.
टीवी चैनलों पर प्रसारित इस कार्यक्रम की फुटेज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तथा कुछ अन्य नेताओं को नाचते हुए दिखाया गया था.