scorecardresearch
 

गडकरी की कम्पनी की जांच कराएं पीएम: दिग्विजय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी के स्वामित्व वाली कम्पनी को धन दिए जाने के मामले की जांच का आदेश दें.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी के स्वामित्व वाली कम्पनी को धन दिए जाने के मामले की जांच का आदेश दें. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दिग्विजय ने कहा, 'प्रथम दृष्टया मामला बनता है.' उन्होंने पत्र में सुझाव दिया कि कारपोरेट मामलों का मंत्रालय गडकरी पर लगे आरोपों की जांच गंभीर फर्जीवाड़ा जांच कार्यालय (एसएफआईओ) से करवाए. दिग्विजय ने कहा, 'गडकरी ने कहा है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं. बीजेपी के अध्यक्ष होने के नाते उनके लिए यह आवश्यक है कि वह अपने मामले की समुचित जांच कराएं और उन्हें एक अच्छा अवसर मिला है कि वह खुद को निर्दोष और पाक-साफ साबित करें.' दिग्विजय ने प्रधानमंत्री को पत्र तब लिखा जब कारपोरेट ममलों के मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि गडकरी की कम्पनी ने कथित रूप से नियमों का उल्लंघन किया है, जिसकी जांच उनका मंत्रालय कर सकता है. मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि गडकरी की कम्पनी पूर्ति पावर एंड सुगर लिमिटेड को धन आवंटन में अनियमितता बरती गई है.

Advertisement
Advertisement