कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एस गुरुमूर्ति द्वारा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के कारोबार के आतंरिक परीक्षण के बाद उन्हें पाक साफ बताये जाने पर भाजपा का आज मजाक उड़ाया और आश्चर्यजनक लहजे में कहा कि क्या गुरुमूर्ति भाजपा के कैग हैं?
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘गुरूमूर्ति क्या भाजपा के कैग हैं?’ भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए सिंह ने याद दिलाया था कि अतीत में गडकरी ने भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का बचाव किया था.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार पर गडकरी ने कहा था, ‘वह अनैतिक है लेकिन गैरकानूनी नहीं. अब गडकरी की फर्जी कंपनियों पर भाजपा का जबाव है, ‘न तो गैरकानूनी और न ही अनैतिक’, जय हो भाजपा.’
गडकरी को उनकी कंपनियों के कामकाज पर भाजपा के कोर ग्रूप द्वारा पाक साफ बताये जाने के बाद भी उनके अध्यक्ष बने रहने को लेकर पार्टी में मतभेद बरकरार है.
गुरुमूर्ति ने मंगलवार को भाजपा कोर ग्रुप के सामने गडकरी की पूर्ति सुगर एंड पावर लिमिटेड में निवेश पर प्रेजेंटेशन पेश किया था.
भाजपा पर अकसर निशाना साधने वाले कांग्रेस महासचिव ने कहा है, ‘गडकरी को लेकर सैद्धांतिक रुख अपनाने पर आडवाणी की मैं सराहना करता हूं. आडवाणी संघर्ष करो, जसवंत, यशवंत और राम (जेठमलानी) आपके साथ है.’
सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा सांसद जेठमलानी ने गडकरी के तत्काल इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि उनके साथ जसवंत सिंह और यशवंत सिंहा भी हैं.
ट्विटर पर अपने बयान में दिग्विजय सिंह ने आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है, ‘आडवाणीजी जन्म दिन मुबारक हो. आप शतायु हों.’