बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा इन दिनों दिया जा रहा बयान उनके लिए शोध का विषय है.
दिग्विजय द्वारा हाल में दिल्ली में नीतीश के बारे यह कहे जाने पर कि वे एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं लेकिन इन दिनों वे उनकी संगति गलत है, इस बात पर नीतीश ने कहा कि मेरे विचार से दिग्विजय सिंह मृदुल और संयमी राजनितिज्ञ माने जाते थे पर हाल के दिनों में जिस तरह का बयान उन्होंने देना शुरू किया है, वह काफी विस्फोटक है. उन्होंने कहा कि सिंह आजकल ऐसा बयान क्यों दे रहें हैं, यह उनके लिए शोध का विषय है.
नीतीश ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि कांग्रेस पार्टी उनके उन बयानों को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के गठन का निर्णय लिया जा चुका है और गठन की कार्रवाई चल रही है तथा इससे आपदा के समय में बचाव कार्यों में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ का गठन एनडीआरएफ की तर्ज पर होगा.
राइट टू रिकाल से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी रहे हैं और सैद्धांतिक रुप से राइट टू रिकाल के पक्ष में हैं.
राइट टू रिजेक्ट के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस पर बहस की जरुरत है. इस विषय पर बहस के बाद ही वे कुछ कहने की स्थिति में होंगे.