दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिहार के मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां क्यों की जा रही हैं जबकि पूरे देश से लोग यहां निवास करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समारोह में कहा था कि अगर बिहारी काम करना बंद कर दें तो यह महानगर ठप हो जाएगा.
दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी महानगर है और यह ‘सभी के लिए’ है. देश के विभिन्न हिस्सों के लोग यहां आते और रहते हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली महानगर है. जम्मू-कश्मीर से केरल और तमिलनाडु से बिहार तथा उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक के लोग यहां रहते हैं. नगर हर किसी का है. पता नहीं इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने एक समारोह में कहा था कि अगर बिहारी एक दिन के लिए भी काम रोक दें तो नगर ठप हो जाएगा. शीला इसी बयान पर सवालों का जवाब दे रही थीं.
यह पूछने पर कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री का बयान एमसीडी चुनावों से पहले जद यू के वोट बैंक को मजबूत करना है तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता की पत्नी के गैर सरकारी संगठन को दिल्ली सरकार द्वारा जारी दो कारण बताओ नोटिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. यह कहने पर कि उद्योग विभाग ने नोटिस जारी किए हैं तो उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ही इस पर आगे का रुख तय करेगा .