scorecardresearch
 

शीला दीक्षित ने किया खेल गांव का दौरा

केंद्रीय मंत्रिमंडलीय सचिव केएम चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली सरकार को राष्ट्रमंडल खेल गांव का प्रभार संभालने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को परिसर में रखरखाव और साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडलीय सचिव केएम चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली सरकार को राष्ट्रमंडल खेल गांव का प्रभार संभालने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को परिसर में रखरखाव और साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया.

खेलगांव परिसर में खिलाड़ी ठहरेंगे. वहां के घटिया रखरखाव और खराब स्थिति के चलते हो रही भारी आलोचना के बाद पूर्वी दिल्ली स्थित इस परिसर का प्रभार दिल्ली सरकार को सौंपा गया है.

खेलगांव के रखरखाव का काम अब तक डीडीए के अधीन था जो केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी टावरों का दौरा किया और वहां हो रहे काम की समीक्षा की.

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई और यह सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें कि खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि काम आयोजन समिति के साथ घनिष्ठ समन्वय में होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement