भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया टुडे ग्रुप की मुहिम में अन्ना हजारे ने कहा कि देश का भ्रष्टाचार खत्म करना और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है तो खुद से शुरुआत करनी होगी.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ
उन्होंने कहा कि भ्रष्टावार मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों को खुद में सोचना होगा कि मैं ना तो भ्रष्टाचार करूंगा और ना उसे बर्दाश्त करूंगा चाहे जेल जाना पड़े या लाठी खाना पड़े. ना घूस दूंगा और ना दूंगा ऐसा अगर सभी सोच लें तभी भ्रष्टाचार मिटेगा.
देखें और कहां कहां लोगों ने ली शपथ
दिल्ली | मुंबई | अहमदाबाद | हैदराबाद | श्रीनगर | बैंगलोर | लखनऊ | चेन्नई
अन्ना ने कहा कि अगर हर नागरिक अगर ऐसा करे तो भ्रष्टाचार जरूर मिटेगा. उन्होंने कहा कि घूस लेना और देना देश के साथ धोखाधड़ी है और इससे देश और समाज कमजोर होता है. प्रणब और चितंबरम मामले पर अन्ना ने कहा, जनता को कई मंत्री लड़ते दिखते हैं लेकिन खाने के समय कोइ मतभेद नहीं दिखता. इसलिए इसके बारे में क्या कहना.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
उन्होंने कहा कि सरकार के कई मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानते हैं और ऐसे एक दो नहीं काफी लोग हैं. जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी दिशाहीन हो गया है तो अन्ना ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं को लोगों को दिशा देने का काम करना है.
दिल्ली में भी मुहिम से जुड़े लोग
राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर आजतक के संवाददाता सुमित अवस्थी ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई. इंडिया गेट पर शपथ लेने वालों में कई युवा भी शामिल थे. दिल्लीवालों ने शपथ ली कि ना वो रिश्वत लेंगे और ना ही रिश्वत देंगे.
अहमदाबाद में भी लोगों ने ली शपथ
अहमदाबाद के गांधी आश्रम में भी लोग इंडिया टुडे की मुहिम 'ये दिल मांगे नो मोर करप्शन' से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ली. शपथ लेने के बाद लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
मुंबई के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखाई एकजुटता
मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में लोग भ्रष्टचार के खिलाफ शपथ लेने के लिए इकट्ठा हुए. आजाद मैदान कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है.
हैदराबाद में भी मुहिम को समर्थन
हैदराबाद के लोगों ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. इंडिया टुडे की मुहिम ये दिल मांगे नो मोर करप्शन से जुड़े और भ्रष्टाचार से दूर रहने की शपथ ली.
श्रीनगर में भी लोगों ने शपथ
जम्मू-कश्मीर के लोग भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में शामिल होने में पीछे नहीं रहे. श्रीनगर के डल झील के किनारे राज्य के अलग-अलग इलाकों से लोग इकट्ठा हुए और आजतक के संवाददाता अशरफ वानी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ली.
लखनऊ में मालिनी अवस्थी ने दिलाई शपथ
लखनऊ के अंबेदकर पार्क में मशहूर लोग गायिका मालिनी अवस्थी ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई. मालिनी अवस्थी ने लोक गीतों के माध्यम से बताया कि कैसे अगर लो अपना काम ठीक से करें तो देश बहुत अच्छा और खूबसूरत बन सकता है.
बैंगलोर में संतोष हेगड़े ने लोगों को दिलाई शपथ
बैंगलोर में भी इंडिया टुडे की मुहिम को लोगों का पूरा समर्थन मिला. इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई.
चेन्नई में भी लोगों ने दिखाया भरपूर उत्साह
चेन्नई के लोगों में भी इंडिया टुडे की इस मुहिम के लिए भरपूर समर्थन दिखा. गांधीजी के निजी सचिव रहे कल्याणम जी ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई.
लोगों ने शपथ ली:
मैं शपथ लेता हूं
क्योंकि
ये दिल मांगे नो मोर करप्शन
नो मोर घूस
नो मोर करप्शन
मैं शपथ लेता हूं
मैं रिश्वत नहीं दूंगा
मैं रिश्वत नहीं लूंगा
मैं शपथ लेता हूं कि
मैं अपने इंडिया के लिए लडूंगा
मैं ये शपथ ले रहा हूं
क्योंकि
ये मेरा इंडिया है, ये मेरा आज है