अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि वे जॉन्डिस से पीड़ित हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी उनके साथ मौजूद हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है. बहरहाल, बॉलीवुड समेत लाखों प्रशंसक दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जा चुके इस महान अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.