scorecardresearch
 

डिंपल मुद्दे पर BSP ने किया सपा पर कटाक्ष

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाने के फैसले की आलोचना की है.बसपा ने सपा पर राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
डिंपल यादव
डिंपल यादव

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाने के फैसले की आलोचना की है.बसपा ने सपा पर राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि यह सपा के लिए कोई नई बात नहीं है. सपा में शुरू से एक परिवार का बोलबाला रहा है और उसका चरित्र हमेशा से परिवारवादी राजनीति को बढ़ावा देने वाला रहा है. सपा नेतृत्व हमेशा से दावा करता कि वे समाजवाद को बढ़ावा देते हैं लेकिन सच्चाई हर किसी के सामने है कि वे किसको बढ़ावा देते हैं.

मौर्य ने कहा कि सपा के चरित्र के हिसाब से यह स्वाभाविक था कि उनका निर्णय परिवार के हितों के इर्द गिर्द होगा. यही कारण है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल को कन्नौज सीट के उप चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था. कन्नौज उपचुनाव के लिए मतदान 24 जून को होगा.

Advertisement
Advertisement