scorecardresearch
 

राहुल महाजन और डिंपी के रिश्‍तों में दरार

राहुल महाजन पर फिर लगे हैं पिटाई करने के आरोप. आज तक से खास बातचीत में राहुल की पत्नी डिंपी ने ये आरोप लगाए हैं. उसी डिंपी ने जिसने टीवी रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा जीतने के बाद इसी साल मार्च में राहुल महाजन से शादी रचाई थी.

Advertisement
X

राहुल महाजन पर फिर लगे हैं पिटाई करने के आरोप. आज तक से खास बातचीत में राहुल की पत्नी डिंपी ने ये आरोप लगाए हैं. उसी डिंपी ने जिसने टीवी रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा जीतने के बाद इसी साल मार्च में राहुल महाजन से शादी रचाई थी.

Advertisement

आज तक से बातचीत में डिंपी ने खुलासा किया है कि गुरुवार तड़के राहुल महाजन ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. दरअसल डिंपी के मोबाइल पर एक मैसेज आने के बाद राहुल महाजन भड़क उठे. राहुल मैसेज देखना चाहते थे लेकिन देख नहीं पाए तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

डिंपी का आरोप है कि उसके बाद राहुल ने उसे बुरी तरह से पीटा और आलम ये हुआ कि डिंपी ने सुबह होने से पहले ही घर छोड़ दिया. डिंपी से पहले राहुल महाजन की पहली पत्नी श्वेता ने भी राहुल पर ऐसे ही आरोप लगाए थे. श्वेता के साथ राहुल का तलाक हो चुका है.

राहुल महाजन पर पिटाई करने का आरोप इससे पहले उनकी पहली पत्नी श्वेता सिंह ने भी लगाया था. 29 अगस्त 2006 को राहुल और श्वेता की शादी हुई थी लेकिन रिश्ते में कड़वाहट आती गई और एक अगस्त 2008 को दोनों में तलाक हो गया. तब श्वेता ने आरोप लगाया था कि नवंबर 2006 में राहुल ने दो दोस्तों की मौजूदगी में उसकी पिटाई की थी और ये सब चलती कार में हुआ था.

Advertisement

श्वेता का आरोप था कि राहुल ने उसे थप्पड़ मारे और बाल से पकड़कर सीट पर पटक दिया. श्वेता का ये भी कहना था कि इतने से भी वो नहीं माना और राहुल ने उसके पीठ पर दनादन मुक्के बरसाए और खूब गालियां भी दीं.

Advertisement
Advertisement